हमें फिट रहने के लिए नियमित रूप से योगा करना चाहिए – डा.नीलम सिंह,लायंस क्लब ने किया सम्मानित
हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ प्लाजा में डॉक्टर के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया।
गाइनेकोलॉजिस्ट डा.नीलम सिंह ने कहा कि स्वस्थ होने का तात्पर्य सिर्फ शारीरिक रूप से फिट अथवा बीमारी से मुक्त होना ही नहीं होता है बल्कि इसका अर्थ एक यह भी है व्यक्तित्व का समग्र विकास होना।उन्होंने कहा कि हमें फिट रहने के लिए नियमित रूप से योगा करना चाहिए।
अध्यक्ष पारुल जिंदल ने कहा डॉक्टर जीवन का उद्धारकर्ता होता है।डॉक्टर सचमुच भगवान का ही रूप होते हैं।
सचिव डा. आराधना बाजपेई ने कहा कोरोना काल में जब मंदिर के दरवाजों के पट बंद थे तब डॉक्टर्स अपनी जान पे परवाह न करते हुए लोगों को जिदंगी दे रहे थे
कोषाध्यक्ष डा. सीमा सिंह ने कहा डाक्टर का कार्य कभी आसन नहीं होता वे मुश्किल परिस्थितियों में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। कोई बीमार या पीड़ाग्रस्त हो तो पहले भगवान का नाम मुंह से निकलता है फिर डॉक्टर में ही भगवान दिखता है।
संयोजक आरती सिंघल,एवम सोना सेन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सिमरन गोयल,मनीषा शर्मा,दीपिका सिंघल,मधु गर्ग,अनीता गुप्ता,शालू ग्रोवर, उपस्थित थे
9 Comments