हापुड़़(अमित मुन्ना)।
कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए शासन व अनुज सिंह जिलाधिकारी हापुड़ व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिह के दिशानिर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद हापुड व सोसायटी के अधिकारी व कर्मचारी वार्डो एवं मोहल्ले मोहल्ले जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया।
स्वास्थ विभाग व नगर पालिका व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अलीनगर ,कोटला मेवातीयान,रामपुर रोड ,सिकंदर गेट मोती कॉलोनी, निवाजीपुरा ,पीरबहाउददीन,देल्ली गेट आदि में कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट व सेकंड डोज से छूटे व्यक्तियों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वैक्सीन ही कोरोना जैसी बीमारी का इलाज है अगर हमें इस खतरनाक बीमारी से बचना है तो हमें अपने पूरे परिवार का वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप कराना चाहिए। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचना है तो सभी लोग 100% वैक्सीन जरूर लगवाऐ और मास्क का प्रयोग जरूर करें और 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी इसके प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह, नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव, सोसायटी चेयरमैन दानिश कुरेशी, इरफान अहमद, देवेंद्र डा दिलशाद अली,आसिफ मेवाती आदि उपस्थित रहे।