स्वाबलंबी भारत अभियान हापुड़ द्वारा विश्व युवा कौशल विकास दिवस मनाया गया
हापुड़ (अमित मुन्ना)। स्वाबलंबी भारत अभियान हापुड़ द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल विकास दिवस पर चौधरी तारा चंद इंटर कालेज परिसर में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें जनपद के बेरोजगार युवको को कैसे हुनरमंद बनाया जाए, निशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण और नई शिक्षा नीति से होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से बताया गया।
स्वाबलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक गिरीश त्यागी फायर वाले , लोकेश सिरोही जिला संयोजक स्वदेशी जागरण जागरण मंच, तथा विधालय की प्रधाचार्य प्रभा यादव सफल उद्यमी अमन गुप्ता मंत्री स्माल स्केल इंडस्ट्री एवं राजीव अग्रवाल मंत्री रामनिवास स्कूल तथा भाजपा नगराध्यक्ष विनीत दिवान ,रितिक त्यागी,विद्यालय के कोषाध्यक्ष संजीव त्यागी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक गिरीश त्यागी फायर वाले ने किया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा व विद्यार्थी उपस्थित रहे और बहुत ही सफल कार्यक्रम रहा।
5 Comments