स्नैक्स खाने के बाद इन तीन घरेलू ड्रिंक्स से करें इंस्टेंट बॉडी डिटॉक्स, जानें बनाने का तरीका
अक्सर ऐसा होता है कि हम स्नैक्स बहुत ज्यादा खा लेते हैं जिससे हमारी बॉडी में बैड फैट पहुंचता है। वहीं, कभी-कभी खाना खाने के बाद भी हमारे शरीर में दर्द होने लगता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि बॉडी को इंस्टेंट डिटॉक्स किया जाए, जिससे कि बॉडी से टॉक्सिक निकल सके। आज हम आपको ऐसी डिटॉक्स ड्रिंक्स बता रहे हैं जिससे जो आपको जल्दी से आराम पहुंचाते हैं। डिटॉक्स ड्रिंक्स शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। इसके साथ ही इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी बेहतर रहता है, जिससे आपका पाचन भी बेहतर रहेगा और आपको वजन कम करने में आसानी मिलेगी।
नींबू और अदरक
वजन घटाने में डिटॉक्स ड्रिंक की अहम भूमिका है। नींबू और अदरक के गुणों से बनाए जाने वाले इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीना चाहिए। ये आपके शरीर को जहां ताकत देता है वहीं आपके मेटाबॉलिज्म को भी दुरुस्त करता है।
ऐसे बनाएं
गुनगुने 1 गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़कर उसमें 1 इंच के बराबर अदरक को ग्रेट कर लीजिए। इस ड्रिंक को सुबह दो गिलास रोज़ाना 2 महीने तक पिएं।
खीरे और पुदीने का डिटॉक्स ड्रिंक
ये डिटॉक्स ड्रिंक न केवल शरीर से हानिकारक विषैले तत्वों को बाहर निकालता है, बल्कि इसका स्वाद और महक भी लाजवाब होती है। खीरा और पुदीना पानी में डाले जाने के बाद अपने पोषक तत्वों को पानी में निकालते हैं, जिससे आपका पाचन बेहतर होता है।
ऐसे बनाएं
एक गिलास लें औऱ उसमें कुछ खीरे के टुकड़े और पुदीने की पत्तियां डालें।
दालचीनी का डिटॉक्स ड्रिंक
दालचीनी के ड्रिंक से आपका मेटाबॉलिज्म तो मजबूत होता है, साथ ही इसमें फैट को गलाने की ताकत भी होती है।
ऐसे बनाएं
एक कंटेनर में गुनगुना पानी लीजिए और इसमें एक छोटी चम्मच दालचीनी का पाउडर डालें। सोते वक्त इस डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन रोज़ाना करें आपको मनचाहा परिणाम दिखाई देने लगेगा।
यह भी पढ़ें : ये 5 सिंपल मगर हेल्दी फूड हैं आपकी किडनी के बेस्ट फ्रेंड, जानिए क्यों जरूरी है इन्हें अपने आहार में शामिल करना
6 Comments