स्टेशन पर 40 मिनट खड़ी रही गरीब रथ एक्सप्रेस, राजधानी को किया जा रहा था पास
पिलखुवा। बनारस से चलकर आनंद विहार दिल्ली के लिए जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस शुक्रवार को 40 मिनट तक पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। सही समय पर पीछे से आ रही राजधानी सुपर फास्ट ट्रेन को पास कराने के लिए गरीब रथ को स्टेशन पर रोका गया था।
पिलखुवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि कोहने के कारण ट्रेन संख्या 22407 गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से 12ः10 बजे स्टेशन के मुख्य ट्रैक पर पहुंची। हालांकि इसका 8ः45 बजे स्टेशन पर पहुंचने का सही समय है और यहां ठहरने का स्टोपेज भी नहीं है। उन्होंने बताया कि गरीब रथ सही समय पर आ रही थी, उसे पास कराने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोका गया था। राजधानी एक्सप्रेस के पास होने के बाद 12ः50 बजे आनंद विहार के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेनें लेट हो रही हैं। इससे पहले निकलने वाली सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन पांच से दस मिनट तक स्टेशन पर रूकी।
5 Comments