स्कूल कर्मचारी के घर से लाखों की चोरी, एफआईआर दर्ज

स्कूल कर्मचारी के घर से लाखों की चोरी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
कपूरपुर थाना क्षेत्र स्थित श्रीचंद इंटरनेशनल स्कूल में कार्यरत महिला कर्मचारी के घर से लाखों का सामान चोरी हो गया।
सिकंदराबाद निवासी सपना ने स्कूल मालिक अमित चौहान और दो ड्राइवरों कृष्णा व सलीम पर चोरी का आरोप लगाया है। सपना स्कूल परिसर में बने आवास में रहती हैं। 18 अप्रैल को वह सुबह 11 बजे मायके गईं और उनके पति एक शादी में गए थे।
स्कूल की चाबी मालिक और दोनों ड्राइवरों के पास थी। अगले दिन मालिक ने फोन कर चोरी की सूचना दी और कमरा खाली करने को कहा। घर से 7 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी, 5 लाख रुपये नकद, 32 इंच का एलईडी टीवी, मिक्सी, बर्तन, महंगी साड़ियां और कैमरा चोरी हो गए।
पीड़ित दंपति का आरोप है कि स्कूल मालिक ने उनकी चार महीने की तनख्वाह भी रोक रखी है। शिकायत करने पर मालिक ने 15-20 लोगों के साथ धमकी दी और उल्टा फंसाने की बात कही। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की।
कपूरपुर थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।