स्कूली बच्चों ने तिरंगा रैली निकाल ग्रामीणों को किया जागरूक, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में लहराएं तिरंगा -रश्मि मित्तल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के गाँव दोयमी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच प्रधानाचार्य दिलशाद अली के संयोजन एवं सुगमकर्ता रश्मि मित्तल की अध्यक्षता में “मीना मंच” के तत्वाधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ नारे लगाते हुए ग्रामवासियों से व्यक्तिगत आग्रह करके उन्हें आज़ादी के अमृत महोत्सव का परिचय कराया तथा साथ ही उन्हें जागरूक किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर ग्रामवासी अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराये।
रेली में सुगमकर्ता रश्मि मित्तल के नेतृत्व में कक्षा आठ की छात्राओं एकता, खुशी, शिवानी, विनीता, मोनिका, प्राची, साक्षी, महिमा और छात्रों मयंक, खुशाल, जुनेद, अरमान, जैद, अमन, प्रियांश, करण, अनुज, सूरज, शिवा, ऋषभ आदि ने स्वयं से ध्वज बनाकर रैली में उत्साह से भाग लिया और दोयमी गांव के व्यक्तियों को जागरूक किया।ग्रामवासियों ने भी मीना मंच के इस कार्यक्रम की हृदय से प्रशंसा करते हुए अपने घर पर तीन दिन तिरंगा लहराने का आश्वासन दिया।प्रधानाचार्य दिलशाद अली ने सभी का आभार प्रकट किया।
8 Comments