सोशल मीडिया पर वायरल करनें पर मिला खोया बच्चा, परिजनों को सौंपा

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक बच्चा अपने घर से लापता हो गया था।जिसकी गुमशुदगी थानें में दर्ज करवाई गई थी। एक युवा ने सूचना से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। कुछ ही घंटों में बच्चा बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। 

  समाजसेवी  अंकित शर्मा ने बताया हैं कि देर शाम  पीर बहाउद्दीन निवासी सलीम खान का बेटा राहील (7) अचानक घर के बाहर से लापता हो गया। जिसकी सूचना परिवार जनों को कुछ समय बाद मिली। पीड़ित परिवार ने राहील को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन राहील नहीं मिला। मजबूरन परिवार जनों ने अपने बच्चे के गुमशुदगी  कोतवाली में दर्ज कराई। 

 उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस नेता  निसार खान ने  बच्चे की गुमशुदगी की सूचना सोशल मीडिया पर सभी ग्रुपों में शेयर कर दी।  कुछ  घंटे बाद उनके खोए हुए बच्चे की सूचना थाना हाफिजपुर में मिली। वहां से बच्चें को परिजनों को सौंपा गया।

Exit mobile version