हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना साइबर काइम पुलिस ने लोगों को सोलर पम्प दिलाने के नाम पर कृषि विभाग का अधिकारी बनकर कॉल करके उनके बैंक खातों से धोखाधडी से धनराशि की निकासी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, कृषि विभाग की फर्जी रसीदें, नकदी व लैपटॉप बरामद किया।
साइबर काइम पुलिस द्वारा ग्रामीणों को सोलर पम्प दिलाने के नाम पर कृषि विभाग का अधिकारी बनकर कॉल करके उनके बैंक खातों से धोखाधडी से धनराशि की निकासी करने वाले गैंग के दो शातिर सदस्यों फिरोजाबाद निवासी हरिशंकर व राधा किशन को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 02 मोबाइल फोन, कृषि विभाग की फर्जी रसीदें, नकदी, लैपटॉप बरामद की।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग कृषि विभाग की वेबसाइट Agriculture.up.gov.in से डाटा लेकर लोगों को कृषि विभाग का अधिकारी/कर्मचारी बनकर लोगों को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल करके कृषि सोलर पम्प के लिये किये गये आवेदन की पैमेंट की तारीख निकलने की बातों में फंसाकर उनसे फर्जी खातों में सोलर पम्प लेने हेतु पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं।
उन्होंने बताया कि साइबर ठगों द्वारा सोलर पम्प दिलाने के नाम पर अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित करते हुए लाखों रूपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमाया जा चुका हैं।
अपराध करने का तरीकाः-
साइबर ठगों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम कृषि विभाग की सरकारी वेबसाइट Agriculture.up.gov.in से लोगों के द्वारा सोलर पम्प लेने हेतु किये आवेदन के डाटा से जिसमें नाम-पता व मोबाइल नम्बर की जानकारी होती है फिर हम लोग Agriculture विभाग के अधिकारी/कर्मचारी बनकर लोगों को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल करके कृषि सोलर पम्प के लिये किये गये आवेदन की पैमेंट की तारीख निकलने की बातों में फंसाकर उनसे फर्जी खातों में सोलर पम्प लेने हेतु पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं इसी प्रकार हमने हापुड के रहने वाले व्यक्ति के नाम पते की जानकारी उपरोक्त कृषि विभाग की वेबसाइट से लेकर उनको कॉल करके कृषि सोलर पम्प के लिये किये गये आवेदन की पैमेंट की तारीख निकलने की बातों में फंसाकर उनसे फर्जी खाते में सोलर पम्प लेने हेतु 126000 रूपये ट्रांसफर करा लिये थे।