सोमवार को वृद्धाश्रम में आयोजित होगा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह,आयोग के सदस्य करेगें निरीक्षण
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/img202404071827517E24207606048734651243-867x1024.webp?resize=780%2C921&ssl=1)
हापुड़। नगर के स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित वृद्धाश्रम में सोमवार सुबह
वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल होगें । विभिन्न सामाजिक सेवा संगठन द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
जनरल इंश्योरेंस ओ बी सी एंप्लॉयी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कनोजिया ने बताया कि बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि में भारत सरकार के अपर सचिव दिलीप गुप्ता, अपर जिला जज छाया शर्मा, डीजीएमयुआईआईसी से जी के. बंसल, क्षेत्रीय प्रबंधक युआईआईसी रचना गर्ग आदि मौजूद रहेगें।
निरीक्षण में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य अंजू बाला ,अपर सचिव भारत सरकार दिलीप गुप्ता, एडीजे छाया शर्मा भी मौजूद रहेंगे।