सैकड़ों कबूतर संदिग्ध हालत में सड़क पर मृत अ वस्था में मिलें,मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ रेलवे स्टेशन स्थित अस्पताल के सामनें मंगलवार सुबह सैकड़ों कबूतर संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में पड़े मिलें। जिससे रेलवेकर्मियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित अस्पताल. वाली रोड़ पर मंगलवार सुबह सैकड़ों कबूतर चारों तरफ सड़क पर मृत अवस्था में पड़े मिलें। मार्निंग वॉक पर घूमनें जानें वालें लोगों ने जब चारों तरफ मृत कबूतरों को देखा,तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना रेलवें व नगर पालिका अधिकारियों को दी।
नगर पालिका कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच मृत कबूतरों को एकत्र कर साफ सफाई करवाई।आंशका व्यक्त की गई कि रात्रि में आई तेज बरसात व आंधी के चलते पेड़ पर सो रहे कबूतरों की गिरकर मौत हो गई।
10 Comments