सूरज प्रकाश की जयंती पर युवा शक्ति ने आयोजित किया गौ सेवा का कार्यक्रम
हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा सूरज प्रकाश की जयंती के उपलक्ष में गौ सेवा का कार्यक्रम किया गया ।
इस उपलक्ष में गौशाला जाकर सभी सदस्यों ने गायों को चारा, गुड़ ,रोटी, पानी, नमक ,आदि देकर सेवा की।
आधुनिक विज्ञान भी इस बात को सिद्ध करता है कि गौ माता पर हाथ फेरने से बहुत से रोग स्वत ही ठीक हो जाते हैं उसी को मानते हुए सभी सदस्यों ने गौ माता पर खूब अपने हाथ फेरे। इस कार्यक्रम में हमें भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष अनुज मित्तल व उनकी पत्नी श्रीमती सीमा मित्तल का सानिध्य प्राप्त हुआ
सभी सदस्यों व बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
इस मौके पर कविन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष, अश्वनी कुमार गर्ग सचिव, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष, सीमा जैन महिला संयोजिका, विवेक अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक मौजूद थे।