सी.बी.एस.ई. इंटर परीक्षा में दिव्या चोधरी, मुस्कान,पलक ने किया नाम रोशन , छात्राओं मिली बधाई
May 12, 2023
7 469 Less than a minute
हापुड़। सी.बी.एस.ई. 12 वीं परीक्षा में जिले के फ्री गंज रोड स्थित श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्ध समिति निदेशक सुनील कांत आहलुवालिया व प्रधानाचार्या श्रीमती पारूल शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई दी तथा बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परिणाम 100% रहा। निम्न छात्राओं ने विद्यालय में अधिकतम अंक प्राप्त
हापुड़।सी.बी.एस.ई. 10 वीं परीक्षा में जिले के फ्री गंज रोड स्थित श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्ध समिति निदेशक सुनील कांत आहलुवालिया व प्रधानाचार्या श्रीमती विमला पाल ने सभी छात्राओं को…
हापुड़। विद्यालय परिवार ने अपनी प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। कक्षा 12 से जिले में कला वर्ग से एंजेल शर्मा ने 98.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान भीनी भारद्वाज ने 97.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान…
हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड हापुड़ में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त करने वाली कक्षा 12वीं में दिव्या चौधरी 97%, मुस्कान 92% पलक 90% व 10 वीं में नक्श 95%, सृष्टि त्यागी 94%, तरूशी गुप्ता 93%, सृष्टि, भूमि सिंह, गरिमा यादव, इशिका सिंघल, काव्या…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
7 Comments