सीओ,कोतवाल ने ली शांति समिति की बैठक,नियमों का पालन करनें की अपील


हापुड़(अमित मुन्ना/राहुल बंसल)।
सीओ सिटी वैभव पाड़ें ने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर कोरोना नियमों का सभी पालन करें। मॉस्क व सोशल डिस्टेडिंग का पालन करते हुए स्वंय व अन्य को सुरक्षित रखें।
सीओ यहां कोतवाली में जन्माष्टमी के मद्देनजर शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। शहर कोतवाल सोमवीर सिंह ने कहा कि बाजारों में अतिक्रमण ना करें और कोरोनो नियमों.का पालन करें।
इस मौकें पर सभासद योगेन्द्र पंडित, बिरजू,संजय शर्मा, सरदार दर्शन सिंह,राजू सरीन ,अमित टोनी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version