सीएचएम इन्द्रजीत द्वारा कार्यकाल पूर्ण होनें पर अधिकारियों व स्टूडेंट्स ने दी शानदार विदाई,उनके कार्यकाल को किया गया याद
हापुड़। सीएचएम इन्द्रजीत को राष्ट्रीय संगठन ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स के रैंकाधिकारीयों द्वारा उनका कार्यकाल पूर्ण होने पर सैन्ट्रल चीफ एडमिनिसट्रेटिव आफिसर बीओसीयन रितेश कुमार सर की अध्यक्षता में विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। सीएचएम इन्द्र जीत ने लगभग साडे तीन वर्ष यह व्यतीत कर एन०सी०सी० कैडेट्स को कुशल मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया। वह 320 मिडियम रेजिमेन्ट से यहाँ कैडेट्स को प्रशिक्षण देने के लिए पोस्टींग आये थे। अब वह वापस अपनी बटालियन जायेंगे। कार्यक्रम में सैन्ट्रल चीफ बीओसीयन हिमाशु कुमार ने उन्हें सम्मान पत्र देकर, वही सैन्ट्रल ब्यूरो चीफ अनुज त्यागी सर व सैन्ट्रल फाईनेन्स चीफ भुषण सैनी ने साल उढाकर,सैन्ट्रल डिप्टी चीफ राहुल त्यागी सर व सैन्ट्रल जनरल आफिसर गजेन्द्र स्मृति चिन्ह देकर सीएचएम इन्द्रजीत सर को सम्मानित किया। इस अवसर पर सैन्ट्रल योगाचार्य मोहित शर्मा, एक्स कैडेट मोन्टी एवं बटालियन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
11 Comments