News
सिपाही कर रहा था अवैध वसूली,वीड़ियों वायरल होनें पर एसपी ने किया संस्पेंड
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद की तीर्थनगरी के ब्रजघाट पर तैनात एक सिपाही की अवैध वसूली का वीड़ियों वायरल होनें पर एसपी नीरज जादौन ने संस्पेंड कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट चौकी पर तैनात सिपाही बंटी द्वारा क्षेत्र में अवैध उगाही का एक वीड़ियों वायरल हो रहा था। जिसकी जांच सीओ गढ़ ने करके एसपी को सौंपी थी।
रिपोर्ट पर एसपी नीरज जादौन ने तत्काल प्रभाव से सिपाही बंटी को संस्पेंड कर जांच सीओ गढ़ को सौंपी हैं।
5 Comments