सात साल बाद 13 नवंबर को होगा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव , शिक्षकों में उत्साह

सात साल बाद 13 नवंबर को होगा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव , शिक्षकों में उत्साह

हापुड़। यूपी बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के संगठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव सात साल बाद 13 नवंबर को होगा। चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। इसी दिन परिणाम की भी घोषणा की जाएगी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ ब्लाक में प्राथमिक शिक्षक संघ से करीब 2200 शिक्षक जुड़े हैं। वर्ष 2017 में चुनाव हुआ था। सात साल से कोई चुनाव नहीं हो
सका। संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा व महामंत्री संजय सिंह ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 13 नवंबर को सुबह साढ़े दस से साढ़े 11 बजे तक नामांकन होंगे, 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, साढ़े 12 बजे तक नाम वापसी, इसके बाद वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन, साढ़े 12 से चार बजे तक आवश्यकता होने पर मतदान और इसके बाद परिणाम की घोषणा होगी।

चुनाव की घोषणा से शिक्षकों में उत्साह है। शिक्षकों के अनुसार चुनाव में उन्हें वोट करने का अधिकार है। जिससे नयी टीम का गठन हो सकेगें और शिक्षकों की आवाज ओर बुलंद तरीके से उठेगी, जिससे शिक्षकों की समस्यायों के समाधान भी हो सकेगा।

Exit mobile version