हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में साइबर ठगों.का कहर रूकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं। जनपद में साईबर ठगों ने दो खातों से पेटीएम के माध्यम से 48 हजार रूपये उड़ा दिए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्लें कलेक्टर गंज निवासी अरूण चौधरी के खातें से 45 हजार व सर्वोदय कालोनी निवासी आयुषी के खातें से गूगलपे व पेटीएम के माध्यम से रूपये निकाल दिए। मामलें की तहरीर थानें में दी गई हैं।