News
साइबर ठगों ने युवती का एटीएम बदलकर उड़ाई धनराशि

साइबर ठगों ने युवती का एटीएम बदलकर उड़ाई धनराशि
हापुड़। हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में युवती का एटीएम बदलकर दो युवकों ने युवती के खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता को मोबाइल पर मैसेज आने पर इसकी जानकारी हो सका। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस लस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी प्रेरणा ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित एक कॉजेल में उसका जीएसटी विषय की परीक्षा थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह गढ़ रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कुछ रुपये निकालने गई थीं।