साइबर ठगों ने युवक के एडिट अश्लील फोटो किए वायरल, मांगे 50 हजार रुपए

साइबर ठगों ने युवक के एडिट अश्लील फोटो किए वायरल, मांगे 50 हजार रुपए
हापुड़। ।
थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक युवक के साइबर ठगों ने एडिट अश्लील फोटो वायरल कर 50 हजार रुपए की डिमांड की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उसका व्हाट्सएप हैक कर लिया है। इस कारण उसके मोबाइल में मौजूद परिचितों और रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर भी आरोपियों के पास पहुंच गए हैं। आरोपी अश्लील वीडियो और फोटो एडिट कर उन पर उसका चेहरा लगाने के बाद परिचितों के नंबर पर भेज रहे हैं। आरोपियों ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की है। जिन्हें न देने पर आरोपी अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी भी दे रहे हैं।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।