हापुड़। थाना हापुड़ देहात के मोहल्ला तगासराय निवासी एक जिम संचालक से साइबर ठगों ने 65 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित ओम त्यागी पुत्र अनिल कुमार त्यागी निवासी ग्राम बडी गन्नौर तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा वर्तमान निवासी बड़ा गेट मौहल्ला तगासराय जिला हापुड़ ने बताया कि हापुड़ के मोहल्ला तगासराय में ही वह जिम संचालित कर रहा है। जून माह 2023 में मेरे पिताजी ने सोनीपत से इंडियन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मेरी गाड़ी के कागजात रजिस्ट्री किये थे।