साइबर ठगों ने अधिवक्ता के खातें से उड़ाए 87 हजार रुपये
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी नवनीत कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसने बताया कि वह अधिवक्ता है। 9 नवम्बर 2022 को साइबर ठगों ने उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया। जिसके बाद ऑनलाइन भुगतान एप् के माध्यम से उसके खाते से पैसे निकाल लिए।
साइबर ठगों ने आधा दर्जन से अधिक प्रयासों में उसके खाते से 87 हजार रुपये से ज्यादा की नगदी निकाल ली। जिस समय आरोपियों ने उसके साथ ठगी की वह कार चला रहा था। उसे इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। खाते से नकदी निकलने की जानकारी मिलने पर उसने साइबर क्राइम विभाग में शिकायती पत्र दिया। वहीं बैंक शाखा प्रबंधक को भी सूचित किया। लेकिन अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। जिसके चलते उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
4 Comments