हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में चैकिंग कर रहे एक दरोगा को बेकाबू सांडों ने टक्कर मारकर सड़क पर पटक गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एसपी अभिषेक वर्मा ने अस्पताल पहुंच घायल दरोगा के हालचाल पूछते हुए परिजनों से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात की भीम नगर चौकी पर तैनात दरोगा महाराज सिंह देर शाम हाइवे पर चैकिंग कर रहे थे, तभी एक बेकाबू सांड ने दरोगा को टक्कर मार कर सींगों पर उठाकर सड़क पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
एसपी अभिषेक वर्मा ने देवनंदनी अस्पताल पहुंचकर घायल दरोगा महाराज सिंह का कुशल क्षेम जाना एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा बेहतर इलाज हेतु चिकित्सको से वार्ता कर उपनिरीक्षक को यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा रैफर कराया गया।