सवालों को लेकर पत्रकारों व पालिकाध्यक्ष में हुई नोंकझोंक, पालिकाध्यक्ष ने किया खेद व्यक्त
हापुड़। दो दिन पूर्व नगर पालिका परिवार में पालिकाध्यक्ष व पत्रकारों में कार पार्किंग व कूड़ेदान के स्थानांतरण को लेकर पूछें गए प्रश्नों को लेकर नोंकझोंक हो गई थी। जिसकों लेकर उनमें रोष था। शुक्रवार को पत्रकारों व पालिकाध्यक्ष के बीच हुई वार्ता में पालिकाध्यक्ष ने खेद व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत व कुछ इलैक्ट्रोनिक मीड़िया के पत्रकारों में कार पार्किंग व कूड़ेदान के स्थानांतरण को लेकर पूछें गए प्रश्नों को लेकर नोंकझोंक हो गई थी। जिससे पत्रकारों में रोष फैल गया था।
शुक्रवार को पत्रकारों व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सास्वत के बीच बैठकर वार्ता हुई। ऑल इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सुमित सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष ममता शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिला उपाध्यक्ष सुनील गिरी आदि पत्रकारों ने अपने विचार रखें अंततः पालिका अध्यक्ष द्वारा उपरोक्त मामले में खेद व्यक्त किया।
इस दौरान शहर में अतिक्रमण के मुद्दों पर भी ठोस चर्चा हुई जिस पर पालिकाध्यक्ष ने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
वार्ता में गोल मार्केट स्थित अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की बात भी कही गई राम नगर पालिका द्वारा उपरोक्त मामले में कड़ी कार्यवाही करना भी सुनिश्चित किया गया।
वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार सुशील कर्दम मोहम्मद ताहिर ,सुशील शर्मा, अमन त्यागी चंदन सिंह सुधाकर द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार ,अमित गुर्जर ,नफीस अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे।
6 Comments