सराहनीय प्रयास: गौरक्षा के लिए उघमी करवायेंगे गोआश्रय स्थल की एक हजार फुट की बाउंड्री -धीरज चुग सोनू
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सरकार द्वारा धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित गोआश्रय स्थल में गायों की सुरक्षा के लिए धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के पदाधिकारी अधिकारियों के अनुसार पर खुले स्थल पर लगभग एक हजार मीटर की बाउंड्री वॉल लोगों के सहयोग से करवाएंगे।जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया।
धीरखेड़ा के गोआश्रय स्थल के विस्तार और सुदंरीकरण को लेकर ब्लाक अधिकारी और उद्यमी निरीक्षण किया। ब्लाक के धीरखेड़ा में हाईवे किनारे गोआश्रय स्थल का निर्माण हुआ था, जिसमें 70 बेसहारा गोवंशी बंधे हैं। गोवंशी शेड के नीचे बंधे रहते हैं। चारा और पानी को लेकर दो कर्मचारी रखे गए है।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के सचिव धीरज चुग सोनू, आईआईए के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता,प्रमोद कुमार, अशोक छारिया ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अतुल त्यागी, एडीओ पंचायत मनोज कुमार एवं एडीओ संजीव शर्मा, अमित धंतला व उद्यमियों ने टीम के साथ पहुंचकर गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
उघमी धीरज चुग सोनू ने बताया कि हाईवे के कारण खुला होनें के कारण गौवंश सड़कों पर आ जाते हैं।जिस कारण आपसी सहयोग से वहां की चारदीवारी करवाई जायेगी।
8 Comments