सरकार उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई की अ नुमति दें-धीरज चुंग

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए उघमियों ने उघोग बंद कर प्रशासन को आक्सीजन संलेडर सौंप दिए थे,परन्तुअब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता को देखते हुए आईआईए ने सरकार से उघोगों को पुनः आक्सीजन सप्लाई करनें की मांग की हैं।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष धीरज चुग(सोनू) ने बताया कि करोना काल में महामारी को देखते हुए सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बंद कर दी थी, जिससे कि जिन उद्योगों में ऑक्सीजन के प्रयोग के बिना उत्पादन संभव नहीं था, उनकी फैक्ट्रियां लगभग पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ी हैं ।
उन्होंने बताया कि उस काल में सभी फैक्ट्री मालिकों ने ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर एवं भरे सिलेंडर सरकार को उपलब्ध करा कर महामारी से लड़ने के लिए यथासंभव सहायता की थी। लेकिन अब वर्तमान में सरकार ने पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों एवं होम कोरोन्टाइन मरीजों के लिए भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन का प्रबंध कर दिया है। एवं ऑक्सीजन प्लांट पर भी ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है।
उघमी धीरज चुंग का कहना है कि सरकार को उद्योगों में ऑक्सीजन की सप्लाई का अनुमति प्रदान कर देनी चाहिए, जिससे अब उद्योगों को भी उत्पादन शुरू करने में गति प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तेज संक्रमण के मद्देनज़र मेडिकल प्रयोग हेतु ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त आपूर्ति के परिपेक्ष्य में ऑक्सीजन गैस की कमी के कारण बंद पड़ी औद्योगिक इकाईयों में पुनः ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति समानुपातिक रुप से कराए जाने के सम्बन्ध में माननीय उद्योग मंत्री तथा माननीय एमएसएमई मंत्री को पत्र प्रेषित किया गया है | इसके अतिरिक्त कर्फ्यू की स्थिति में उत्तर प्रदेश के एमएसएमई को संचालन में हो रही है समस्याओं को संक्षेप में वर्णित करते हुए जिसमे ट्रासपोर्ट से सम्बंधित समस्या, फैक्ट्रीरियों के मेंटेनेंस तथा रॉ मटेरियल की व्यवस्था न होने की दशा में इंडस्ट्रीज चलाना अत्यधिक विकट है । के सम्बंध मे मुख्य मंत्री योगी को भी पत्र प्रेषित किया है।

Exit mobile version