सरकारी स्कूल में मातृ-दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

हापुड़। उच्च प्राथमिक विद्यालय दोयमी में मीना मंच के तत्वाधान में दिलशाद अली प्रधान अध्यापक की अध्यक्षता में तथा सुगमकर्ता रश्मि मित्तल के नेतृत्व व निर्देशन में मातृ-दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को उनके जीवन में उनकी माता का महत्व बताया गया। शिक्षिका रश्मि मित्तल ने बताया कि जिन बच्चों की मां नहीं होती उनसे माता का महत्व पूछो की मां के बिना जीवन संभव ही नहीं है। माँ है तो जीवन है। एक माँ बहुत दर्द सह कर एक बालक को जन्म देती है। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मम्मी की आरती उतारकर फूलों से स्वागत करके उन्हें टीका लगाकर और फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बच्चों ने अपनी मम्मी को बहुत सुंदर कार्ड बनाकर दिए। इस तरह का आत्मीयता भरा कार्यक्रम देखकर सभी माताएँ बहुत रोमांचित और भावुक हुई। सभी ने अपने बच्चों को ढेरों आशीर्वाद दिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती लवलेश, मीनू वर्मा, रानी चहल आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में गगन, शिव, जतिन, डिंपी, तनुजा, वर्षा, हर्षिता, वर्षा, संस्कार, नेहा, तन्वी, खुशी, मानसी, आकाश, बादल, गुंजन, कीर्ति, जिया आदि बच्चों ने इस भावुक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Exit mobile version