सरकारी स्कूल में नहीं बना एमडीएम(भोजन) बीएसए ने किया हेडमास्टर को संस्पेड
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
जिलें के धौलाना ब्लाक के एक सरकारी स्कूल में एक माह तक एमडीएम (भोजन) ना बनवानें वाली हेडमास्टर को बीएसए ने लापरवाही बरतने के आरोप में संस्पेड कर दिया।
जानकारी के अनुसार धौलाना ब्लाक के नारायणपुर की मंढ़ेया में प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में एक माह तक भोजन ना मिलने की शिकायत अभिभावकों, बच्चों ने बीएसए से की थी,जिस पर बीएसए रितु तोमर ने जांच के लिए एमडीएम के डीसी प्रदीप कुमार को वहां भेजा,जिस पर जांच के बाद उन्होंने हेडमास्टर को भोजन बनाने के निर्देश दिए थे, परन्तु उसके बाद भी एक दो दिन भोजन बनकर फिर से रोक दिया गया।
मामले की शिकायत मिलने पर भी बीएसए रितु तोमर ने हेडमास्टर साधना सिंह को संस्पेड कर दिया।