सरकारी स्कूल में आयोजित करवा दिया सगाई समारोह,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियों ,बीएसए ने दिए जांच के निर्देश ,
सरकारी स्कूल में आयोजित करवा दिया सगाई समारोह,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियों ,बीएसए ने दिए जांच के निर्देश ,
, हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के एक सरकारी स्कूल में सगाई समारोह आयोजित करवाने का वीडियो वायरल होने के बीएसए ने जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पसवाडा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 15 जनवरी को प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक ने स्कूल में सगाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित करने की परमिशन दी थी,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में विद्यालय में जमकर डीजे की धुन पर लोंगो नें डांस किया। वही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई भी बांधित रही। दिन में विद्यालय को टेंट लगाकर सगाई के लिए सजाया गया था।
वायरल वीडियो के आधार पर बीएसए रितु तोमर ने गढ़मुक्तेश्वर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी को जांच के निर्देश दिए गए।