सरकारी टीचर के पेनकार्ड से ठगों ने फर्जी कार्ड बनाकर लिया लोन,एफआईआर दर्ज


हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में रहनें वालें एक शिक्षक का ठगों ने पेनकार्ड प्राप्त कर एक प्राईवेट बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोन ले लिया। पीड़ित ने थानें में तहरीर दी हैं।

हापुड़ के देवलोक कालोनी निवासी विकाश शर्मा ने बताया कि वह गांव श्यामनगर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। मकान बनवाने के लिए उन्हें रुपयों की आवश्यकता थी। इसलिए आठ महीने पहले उन्होंने होम लोन लेने के लिए रेलवे रोड पर स्थित एक बैंक से संपर्क साधा। दो दिन के बाद जब वह बैंक मैनेजर से मिलने के लिए पहुंचे तो पता लगा कि उन्होंने एक निजी बैंक से क्रेडिट कार्ड पर लोन ले रखा है। जबकि निजी बैंक में उनका किसी प्रकार का कोई खाता ही नहीं है। उनके दो खाते अलग-अलग बैंकों में स्थित है।
उन्होंने बताया कि किसी शातिर ने उनका पैन कार्ड कहीं से प्राप्त करते हुए बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवा लिया। जिसके बाद उसने लोन प्राप्त कर लिया है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र में पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version