समाज सेवी राज कुमार शर्मा ने हापुड़ निवासी शिक्षा अधिकारी को दी बधाई
हापुड़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर के प्रशिक्षु और बुलंदशहर विकासखंड के शिक्षकों द्वारा खेला गया। उप शिक्षा निदेशक विमलेश विजयश्री ने बताया की यह मैच स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कराया जा रहा है और 31 तारीख को बैडमिंटन और रस्साकस्सी की प्रतियोगिता है जोकि महिला शिक्षिकाओं और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बुलंदशहर की महिला प्रशिक्षुओं के बीच होगी। मैच की शुरुआत जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा द्वारा टॉस कराकर की गई। जिसमें डायट की तरफ से कप्तानी कर रहे, श्री नगर हापुड़ निवासी डॉक्टर ललित यादव ने अपनी टीम को जिताया। इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा द्वारा सभी प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया गया और सभी शिक्षकों और डायट को बधाई दी और कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए. कार्यक्रम के इस अवसर पर नोडल अधिकारी, डी.आई.ओ.एस, बी.एस.ए, डीएसओ, वरिष्ठ प्रवक्ता अर्चना गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, व समस्त डायट प्रवक्ता मौजूद रहे,