समाजिक कार्यों के लिए आशीष मित्तल व विशाल मल्होत्रा सहित लायंस क्लब हापुड़ विराट के पदाधिकारियों को किया सम्मानित
हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ विराट के द्वारा अपने क्लब में जोन तथा रीजन की आधिकारिक यात्रा का आयोजन क्लब के अध्यक्ष लॉयन पवन अग्रवाल और उनके क्लब के सभी लायन सदस्यों के द्वारा बड़े ही मनमोहक वातावरण किया गया।
जिसके अंतर्गत रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष मित्तल तथा ज़ोन चेयरपर्सन लॉयन विशाल मल्होत्रा का पटका तथा माल्यार्पण करके उन दोनों का अपने क्लब में स्वागत किया।
क्या इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लॉयन पवन अग्रवाल द्वारा पूरे वर्ष किए गए सेवा कार्यों का सविस्तार वर्णन किया गया।
इसके उपरांत लॉयन आशीष मित्तल तथा लायन विशाल मल्होत्रा द्वारा लायंस क्लब हापुड़ विराट क्लब के द्वारा किए गए अच्छे सेवा कार्यों के लिए क्लब की पीएसटी को अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन रजनीश गोयल द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट को सह सम्मान वितरित किया गए।
इसके उपरांत लायंस इंटरनेशनल के द्वारा 10 साल तथा 20 साल से क्लब मैं बढ़-चढ़कर सेवा करने वाले लायन मेंबर्स को पिन तथा लेटर देकर भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लॉयन पवन कुमार अग्रवाल जी सचिव लायन श्याम सुंदर गर्ग कोषाध्यक्ष लायन पंकज गर्ग तथा क्लब के सम्मानित सदस्य लॉयन सुशील वर्मा लॉयन अनिल गोयल जी (रीजन चेयरपर्सन) लॉयन अतुल जिंदल लॉयन विनोद कुमार जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।
8 Comments