सभासदों ने की संविदाकर्मियों को नियमित करने व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने की मांग

हापुड़। नगर पालिका परिषद के सभासदों नें ऑउटसोर्सिंग व संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने के साथ उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
कराए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में ईओ को ज्ञापन सौंपा।

सभासद नितिन पाराशर ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाए और उनके ईएसआईसी/ईपीएफ कार्ड बनाए जाएं। सभी ऑउटसोर्सिंग व संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए।

पवन भास्कर ने कहा कि महिला सफाई कर्मचारियों को गर्भावस्था के दौरान छह माह का वैतनिक अवकाश प्रदान किया जाए। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासनादेश अनुसार पदोन्नति दी जाए।

इस मौके पर सभासद मुकेश कुमार, विकास दयाल, भारती, सुनीता वर्मा मौजूद रहे।

Exit mobile version