सभासदों का दबाव: अब हापुड़ में बंदरों व कुत्तों के आंतक से मिलेगी निजात,जल्द जारी होगा टेंडर
सभासदों का दबाव: अब हापुड़ में बंदरों व कुत्तों के आंतक से मिलेगी निजात,जल्द जारी होगा टेंडर
हापुड़। आखिरकार सभासदों के दबाव के चलते हापुड़ नगर पालिका ने बंदरों व कुत्तों को पकड़ने व उनकी नसबंदी करवाने की मांग पूरी करने का आश्वासन देते हुए जल्द ही टेंडर जारी करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के प्रत्येक वार्ड में इन दिनों खूंखार कुत्तों व बंदरों कू आंतक से लोग परेशान हैं। आए दिन वे लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं।
बंदर व कुत्तों को पकड़वाने की मांग को लेकर सभासदों ने भूख-हड़ताल की धमकी दी हैं,जिसके चलते नगर पालिका प्रशासन ने एक हजार बंदरों को पकड़कर दूसरे स्थान पर छोड़ने और 800 कुत्तों की नसबंदी के टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
इन दिनों बंदरों व कुत्तों की संख्या तेजी से बड़ी है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से आकर लोग नगर के आसपास बंदरों को छोड़कर चले जाते हैं। इसके कारण
बंदरों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। बंदरों और कुत्तों की बढ़ती संख्या का असर मोहल्लों की सड़कों पर भी नजर आता है।
कई मोहल्लों में तो बच्चे और बुजुर्ग अकेले घरों तक से नहीं निकाल पाते हैं। अकेले में देखते ही बंदर और कुत्ते लोगों
को अपना शिकार बना लेते हैं। इसे लेकर लोग आए दिन शिकायत कर रहे थे।
इस दौरान सभासद मुकेश कोरी, नरेंद्र भारती, पवन भास्कर, मुशीर अहमद, डॉ. अजय कस्तूरी, अफरोज अख्तर, संजय कुमार, रिजवान अहमद, संजीव कुम्मार, नितिन पाराशर आदि मौजूद थे।