सपा नेता ने लगाया पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप,आंदोलन की चेतावनी
हापुड़(मनीष गोयल)।
समाजवादी पार्टी के व्यापारी नेता शुभम गुप्ता ने कहा कि पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है और वह न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करेंगे। क्योंकि उन्होंने एक परिवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी अलग-अलग उप निरीक्षकों द्वारा जांच की गई। लेकिन सभी ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दी।
शुभम गुप्ता गुरुवार को पक्का बाग स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले एक मुकदमा संगीन धाराओं में दर्ज कराया था। जिसमें शहर के एक परिवार द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करना और उनके घर में घुसकर लूटपाट करना भी था। इस मामले की जांच सदर कोतवाली में तत्कालीन दो दरोगा द्वारा की गई थी। लेकिन दोनों ही उप निरीक्षकों ने इस मामले की जांच किए बिना मुकदमे में नामजद आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई।
शुभम गुप्ता ने बताया कि इस मामले की जांच दोबारा से शुरू कराने के लिए वह डीजीपी से भी मिले थे। जिसके बाद हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए गए थे। लेकिन दोनों ही अधिकारियों ने अभी तक इस मामले की कोई जांच प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जिससे उन्हें काफी मानसिक आघात पहुंचा है। यदि पुलिस ने जल्द ही उनके प्रकरण की जांच शुरू नहीं की तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
7 Comments