
हापुड़,(रिशु सिंह)।
सपा गठबंधन प्रत्याशी सुनिता वर्मा व योगेश वर्मा ने हापुड़ मे निकाला। रोड शो जो की असोडा से शुरू किया गया और वहा से होते हुए आवास विकास, मोदीनगर रोड, चमरी, लज्जापुरी से होते हुए डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया गया व उसके बाद तहसील स्थत चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर बुलंदशहर रोड से होते हुए छावनी पर समापन किया जाएगा। जगह जगह लोगो ने आतिशबाजी कर फूल व मलाओ से स्वागत किया गया।