संस्था महिला सदस्यों ने श्री मनसा देवी मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन कर 31कन्याओं को चुनरी उड़ा कर किया सम्मानित

हापुड़।
भारत विकास परिषद ‘युवा शक्ति’ द्वारा श्री मनसा देवी मंदिर में एक कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें परिषद की मातृशक्ति व सदस्य गण ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मां के भजन गाए गए और नृत्य किया इसके बाद सभी ने भव्य आरती मे शामिल होकर मां का गुणगान किया और पंचमेवा का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर में आने वाली लगभग 31कन्याओं को चुनरी उड़ा कर, तिलक लगा व चरण स्पर्श कर प्रसाद वितरित कर कन्या पूजन भी किया गया।
मुख्य शाखा के अध्यक्ष श्री सुशील गर्ग जी भी इसमें अतिथि रहे।
श्री मनसा देवी मंदिर समिति द्वारा भारत विकास परिषद युवा शक्ति को इस पुण्य कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया
इस कार्यक्रम की व्यवस्था युवा शक्ति शाखा की महिला शक्ति ने की
महिला संयोजिका सीमा जैन ने कहा नवरात्रों में माता का कीर्तन करने से अति आनंद व हर्ष की प्राप्ति होती है
कार्यक्रम संयोजिका रूबी अग्रवाल को सभी ने इस कार्यक्रम को करने के लिए बधाई दी गई।इस मौके पर सीमा जैन
महिला संयोजिका, चारुल रानी गर्ग महिला सहसंयोजिका
रूबी अग्रवाल कार्यक्रम संयोजिका सहित 42 सदस्यों की सह परिवार उपस्थिति रही।