हापुड़(अमित अग्री मुन्ना)। ‘संस्कार द को-एजुकेशनल विद्यालय ग़ाज़ियाबाद में महानिधि गंगा को बचाने के प्रयासों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जैसा कि अपने ‘मन की बात ‘ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक अमित गुप्ता व प्रधानाचार्या श्रीमती छाया अग्रवाल के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए मुख चित्रण, योगा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
वन्य जीवन संस्थान की सामुदायिक अधिकारी हेमा पंत ने छात्रों से गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं पवित्र बनाये रखने के लिए उसमे कूड़ा- करकट न डालने की अपील की तथा नदियों की हमारे जीवन में आव्वश्यकताओं और उपयोगिताओं के विषय में प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्था के अग्नि, अष्मिका, अनाम, ऋषभ तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या, अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।