संभल हिंसा में हापुड़ जिलें के लोगों की सम्भावना के चलते पुलिस ने शुरू की जांच

संभल हिंसा में हापुड़ जिलें के लोगों की सम्भावना के चलते पुलिस ने शुरू की जांच

हापुड़/ संभल। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में हापुड़ जिले के भी कुछ लोग शामिल हुए थे। इसकी जानकारी अज्ञात ने संभल कोतवाली प्रभारी को पत्र के माध्यम से दी। बताया कि 23 नवंबर की रात तीन बजे हापुड़ के गांव दोताई से एक पिकअप में कुछ युवा संभल गए थे। जो 24 05 नवंबर की शाम को वापस लौटे। इन युवाओं की टोली का एक युवक नेतृत्व कर रहा था। जो पहले भी डासना में हुई हिंसा में शामिल रहा ०९ था। पत्र में यह भी कहां गया है कि जिस युवक के नेतृत्व में गांव के
अन्य युवक गए थे। उस युवक की गांव में काफी प्रशंसा हो रही है। धार्मिक स्थलों में भी उसकी चर्चा की जा रही है। शिकायतकर्ता ने जांच कर कार्रवाई का आग्रह किया है। उपद्रवियों के जो फोटो बवाल में सामने आए हैं उनसे मिलान कराने की भी बात कही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह शिकायती पत्र डाक द्वारा मिला है। जो नाम बताए गए हैं उनकी भूमिका की जांच की जाएगी। यदि किसी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version