संदिग्ध परिस्थितियों में पोल्ट्री फॉर्म में लगी भीषण आग, 5000 मुर्गे जिंदाजलें
हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में बुधवार की देर रात को एक पोल्ट्री फॉर्म में हुये भीषण अग्निकांड में करीब 5000 मुर्गे जिंदा जल गए। आग के दौरान मुर्गे चिल्लाते रहे लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया. आग बाद पोल्ट्री फार्म कबाड़ में तब्दील हो गया।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लोहारी में बुधवार को देर रात एक पोल्ट्री फॉर्म में जबर्दस्त आग लग गई. इससे पोल्ट्री फॉर्म में रखे 5000 मुर्गों की जिंदा जलने से मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद दमकल ने काफी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन पोल्ट्री फॉर्म में तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. आग से पोल्ट्री फॉर्म को भारी नुकसान पहुंचा है। तो वही मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
3 Comments