HapurNewsUttar PradeshVideo
श्री राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न
हापुड़। शुक्रवार को बाबूगढ़ के ग्राम कनिया कल्याणपुर में श्री राम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना हुई ।
स्थापना में मुख्य यजमान पंडित मोहन कुमार शर्मा ने परिवार मुख्य नौ दिन तक लगातार हवन और पूजन किया। जिसमें सभी ग्राम वासियों का योगदान रहा ।इस मौकें पर रामेंद्र सिद्धू तरुण कंसल नरेश कंसल मनु चौधरी अबे सिद्धू शगुन सिद्धू संकेत शर्मा आयुष त्यागी कविता शर्मा शर्मिष्ठा त्यागी चंद किरण सिंह, सुमन सिंह विजेंद्र शर्मा तरुण सद्दू व समस्त ग्राम वासियों ने हवन में आहुति दी।
अंकुश गुप्ता आचार्य अयोध्या वासी कमल नारायण मिश्रा निरंजनी अखाड़ा भानु भारती जी महाराज के कर कमलों द्वारा पूजन हुआ।
6 Comments