श्री भागीरथी रामलीला कमेटी के काटी मां गंगा की रसीद
बृजघाट (मोनू)। दिन बुधवार को तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा आरती स्थल पर श्री भागीरथी रामलीला कमेटी के समस्त सदस्य व नगर के समस्त सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा गणेश पूजन व मां गंगा की आरती कर मां गंगा की रसीद काटी गई । व तीर्थ तीर्थ पुरोहित राजकुमार पंडित के द्वारा पूजन अर्चन किया व मां गंगा की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसके उपरांत मां गंगा के निमित्त राशिद काटी गई। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अखिल शर्मा व कोषाध्यक्ष विकास यादव, महामंत्री घनश्याम शर्मा (उर्फ) केशव शर्मा व नगर के सम्मानित व्यक्ति राकेश शर्मा, ओम प्रकाश पहलवान, विनय मिश्रा, मंगल पंडित, तारा निषाद ,दीपक गॉड ,आदि लोग उपस्थित रहे