श्री दक्षिणमुखी सिद्धपीठ हनुमान मंदिर कलेक्टर गंज में 21 फरवरी को आयोजित होगी एक शाम श्री कुंज बिहारी जी के नामहोरी उत्सव

हापुड़।
बाल गोपाल समिति हनुमान नगरी कलक्टर गंज हापुड़ के द्वारा आज 21 फरवरी दिन मंगलवार को शाम 7 बजे से भजन संध्या व होली महोत्सव का आयोजन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में किया जा रहा है।
भजन संध्या के लिए प्रसिद्ध भजन गायक बहन निकुंज कामरा जी व बहन आरुषि गंभीर जी दिल्ली से पधार रहीं हैं।
भजन संध्या में भगवद धाम हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद जी महाराज व स्वामी रविंद्रनंद जी ( मस्तराम बाबा) जी भी अपना आशीर्वाद देने के लिए पधार रहे हैं।

Exit mobile version