News
श्री जगन्नाथ रथयात्रा में बाबा बाले है गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में लिया भजनों का आंनद
हापुड़।
नगर में भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा पुराना शिव मंदिर सरफा बाजार हापुड़ बड़ी धूमधाम से निकली गई। जिसमें भक्तों ने
गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में भजनों का आंनद लिया। बाबा बाले हे गुरुदेव सुंशात तोमर ने भक्तों के साथ बाला जी महाराज जी भजन गाते हुए यात्रा आनंद लिया। बाबा बाले हे गुरुदेव श्री शुशानत तोमर , मुन्नी देवी, सुशीला देवी ,कामनी, डिम्पल, सुदेश, आशा, कृष्णा ,किशनचंद्र, सुमन ,प्रशांत तोमर, सुन्दर लाल, रवीन्द्र तोमर, तेज़न सिंह, शिव कृष्णा, अमित ,मनोज, विकास, केशव ,बबलू मोनी राजू वेद अन्नू मनोज निशांत नीलम हककू गुप्ता नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
9 Comments