श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति पर लगाया करोड़ों रुपए के गबन का आरोप, की शिकायत,प्रधान ने नकारा
हापुड़। नगर की सिद्धपीठ मां चंडी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव नजदीक आते ही कुछ लोगों ने श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति पर करोड़ों रुपए के गबन व नियमविरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की हैं।डिप्टी रजिस्ट्रार ने समिति के मंत्री को पत्र भेजकर 15 दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
हापुड़ के प्रेमपुरा निवासी सोनू बंसल व संजीव कुमार गोयल, शोभित, मनोज पाराशर, दिनेश कुमार त्यागी, मनीष त्यागी, शरद गर्ग, ममता जैन, ईशा मित्तल, कुनाल चौधरी, अनुज आदि ने डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स फंड मेरठ से शिकायत करते हुए कहा कि वर्तमान कमेटी समिति के किसी भी सदस्य को तीन वर्षों के आय-व्यय का लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं करा रही है। इससे कमेटी द्वारा मंदिर की चल-अचल संपत्ति में भारी घोटाले की आशंका है। समिति की संशोधित नियमावली की धारा-6 के अनुसार साधारण सभा की बैठक हर तीन वर्ष के पश्चात अगस्त माह में होगी।
यदि बैठक नहीं होती है तो फिर सितंबर की शुरूआत में होनी चाहिए थी। इसलिए से तीन माह के दस्तावेज मंगाकर बारीकी से जांच करानी चाहिए। साथ ही आरोप है कि मंदिर संविधान की धारा-8 के अनुसार उपमंत्री को कार्यवाहक मंत्री बनाने का
कहीं कोई उल्लेख नहीं है।
इसके बाद भी कार्यवाहक मंत्री बनाया गया, जो असंवैधानिक है।
इस मामले में प्रबंधक समिति के प्रधान नवनीत अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी फर्जी लोगों के नाम गलत शिकायतें की गई थीं।कई दिन पहले इसी माह में साधारण सभा बुलाने की तारीख का ऐलान कर चुके हैं। बेवजह समिति को बदनाम करने की कोशिश हो गई है