अमावस्या पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुए 5 जून से 24 घंटे को जनपद में रहेगा भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ब्रजघाट में अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की सम्भावना के मद्देनजर पुलिस ने 5 व 6 जून को भारी वाहनों के लिए जनपद में रूट डायवर्जन किया है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अमावस्या स्नान पर्व के तहत 5 जून की रात्रि 11बजे से 6 जून की शाम आठ बजे तक भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान प्रभावी रहेगा।
रूट डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा
छिजारसी टोल प्लाजा दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।
थाना हापुड देहात के सामने गाजियाबाद / पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना हापुड देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।
ततारपुर चौराहा – मेरठ /खरखौदा/ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद/अमरोहा जाने वाला भारी वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड बाईपास, सोना पैट्रोल पम्प के सामने से, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद /अमरोहा को जायेगें।
स्याना चौपला – मेरठ / गढ़मुक्तेश्वर से मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा/अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल को जायेगें।

