हापुड़ । श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में मजदूर दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा, मैनेजर एस्टेट नरेश सिंघल, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने मजदूर दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।विद्यालय की समस्त छात्र-छात्राओं ने उनके स्वागत में पुष्पों की वर्षा कर व तालिया की गड़गड़ाहट से समस्त विद्यालय को गूंजायमान कर दिया विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने समस्त कर्मचारियों को तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया उनके सम्मान में विभिन्न प्रकार की सास्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की। मंच पर आमंत्रित करने के लिए उनके नाम को कविताबंद्ध पंक्तियों के साथ प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गई। इस खुशी के अवसर पर मंच पर उपस्थित समस्त विद्यालय परिवार झूम उठा। छात्रों को मजदूर दिवस पर संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या पारुल शर्मा जी ने कहा कि मजदूर दिवस का महत्व बहुत अधिक है क्योंकि यह दिन श्रमिकों के अधिकारों और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। उनके हितों की रक्षा के लिए काम करता है और उनके काम के महत्व को उजागर करता है। मजदूर दिवस सामाजिक और आर्थिक न्याय की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है ताकि श्रमिकों को उनके अधिकारों और हितों की रक्षा मिल सके। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय परिवार की ओर से समस्त विद्यालय कर्मचारियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी समस्त कर्मचारियों को चॉकलेट का वितरण किया।
श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में मनाया गया मजदूर दिवस ,किया सम्मानित
