शिवा पाठशाला में बच्चों वितरित की गजक , सरकार का कदम सराहनीय, बच्चों को मिलेगी उर्जा – पवन शर्मा

शिवा पाठशाला में बच्चों वितरित की गजक , सरकार का कदम सराहनीय, बच्चों को मिलेगी उर्जा – पवन शर्मा

हापुड़। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को नगर क्षेत्र के शिवा पाठशाला में आईआईए के सचिव पवन शर्मा ने गजक का वितरण कर शुभारंभ किया। गजक का सेवन कर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

नगर क्षेत्र के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार को गजक वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आईआईए के चैप्टर सचिव पवन शर्मा व उनकी पत्नी सारिका शर्मा ने कहा कि योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शुरू की गई योजना सराहनीय है,इसके सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य ठीक रहेगा और उन्हें पढ़ने की भी उर्जा मिलेगी।

प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने कहा कि शासन द्वारा
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील में प्रत्येक बृहस्पतिवार को गजक या चने का वितरण किया जायेगा। जिसका शुभारंभ आज से किया गया है।

इस मौकें पर नीतू नारंग, डॉ हरजीत कौर,सुमन , लक्ष्मी आदि मौजूद थी।

मिड डे मील समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले के बेसिक सरकारी स्कूलों में लगभग 64 हजार बच्चे पढ़ाई करते
हैं। उक्त बच्चों को रोजाना मिड डे मील में खाना खाने के लिए मिलता है तथा नवंबर से मार्च 2025 तक बच्चों को मिड डे मील में गजक एवं भुने चने खाने के लिए मिलेंगे।

Exit mobile version