शिवा पाठशाला के बच्चों व टीचर्स ने देखा चन्द्रयान-3 लैंडिंग का सीधा प्रसारण, रोमांचित हुए ,लैंडिंग के बाद जमकर किया डांस
हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में आज चन्द्रयान-3 लैंडिंग का सीधा प्रसारण बच्चों ने स्कूल परिसर में देखा। लैंडिंग के बाद रोमांचित होकर बच्चों ने जय हो गानें पर जमकर नृत्य किया और एक दूसरे का मुंह मीठा किया।
हापुड़ के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में बुधवार शाम बच्चों को इसरो द्वारा 14 जुलाई को भेजे गये चन्द्रयान-3 की चाँद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग को लैपटॉप के मध्यम से दिखाया गया ,जिसे देख सभी बच्चे और टीचर्स बहुत रोमांचित हुए। सभी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी ।
इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति के गीतों व जय हो पर जमकर नृत्य किया। बच्चों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर जश्न मनाया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुमन अग्रवाल, नीतू नांरग, लक्ष्मी शर्मा,सुमन,सरला आदि मौजूद थे।