शिवा टूरिस्ट ढाबा में एसी फटने से लगी थी आग, 2.25 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान डिस्ट्रीब्यूटर के विरुद्ध दर्ज करवाई एफआईआर
शिवा टूरिस्ट ढाबा में एसी फटने से लगी थी आग, 2.25 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान डिस्ट्रीब्यूटर के विरुद्ध दर्ज करवाई एफआईआर
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबा में एक सप्ताह पूर्व लगी भीषण आग का कारण एसी फटना बताते हुए ढाबा संचालक ने एसी डिस्टीब्यूटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना से 2.25 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के निजामपुर पर नेशनल हाईवें-9 स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबा में एक सप्ताह पूर्व भीषण आग लगने से लाखों रूपयें का नुक़सान हो गया था।
इस मामले में हाफिजपुर के ग्राम रामपुर निवासी व होटल संचालक शाकुल शर्मा ने बताया कि 11 सितम्बर को उनके ढाबे में आग लगने से लाखों का नुक़सान हो गया था। जांच में पता चला कि उक्त घटना एसी फटने से हुई हैं।
उन्होंने बताया कि 30 मई को
लोयड कम्पनी का एक स्प्लिट एसी डेढ टन हापुड़ के मेरठ रोड़ पर दीवान स्कूल के निकट डिस्टीब्यूटर से 35 हजार में खरीदा था, जो मानक के विपरित धोखाधड़ी करके बेचा गया था।
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।